बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में महिला सैल/परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा वैवाहिक विवादों का त्वरित निस्तारण करने हेतु प्रयास किया जा रहा है जिसके क्रम में महिला सैल/परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा मई माह में, 68 दम्पत्ति को पुलिस कार्यालय स्थित महिला सैल में बुलाकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए काउंसलिंग करायी गयी जिसके परिणामस्वरूप दोनों पक्षों द्वारा आपसी सहमति से सुलह समझौता किया गया तथा एक दूसरे को विश्वास दिलाया गया कि हम दोनों नवजीवन की शुरूआत करते हुए हंसी-खुशी अपना जीवन यापन करेगें। प्रभारी महिला सैल व काउंसलरों द्वारा दंपति को नवजीवन की शुरूआत की शुभकामनाएं देते हुए समझाया गया कि बीती बातों को लेकर विवाद नही करेंगे और आपस में प्यार से रहेगें।
मई माह में काउंसलिंग कर 68 दंपति को एक साथ रहने हेतु किया राजी
RELATED ARTICLES