बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपनी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत, जनपदीय पुलिस को अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार विगत काफी समय से हत्या, लूट, चोरी, डकैती, गैंगस्टर आदि की घटनाओं में फरार चल रहे अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा पुरस्कार घोषित किया गया था जिसके क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा मई माह में 07 पुरस्कार घोषित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
- सुभान पुत्र मौहम्मद दिलशाद निवासी तुर्कमान गेट थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ़। (15,000/- रुपये का पुरस्कार) थाना सिकन्द्राबाद पर पंजीकृत मुअसं-121/25 धारा 304(2) बीएनएस में लगातार फरार चल रहा था जिसे 16 मई 2025 को गिरफ्तार किया गया।
- आदिल पुत्र अनीस निवासी मौ० हमदर्दनगर जमालपुर थाना सिविल लाइन जनपद अलीगढ़ । (25,000/-रुपये का पुरस्कार) थाना छतारी पर पंजीकृत मुअर्स-128/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में लगातार फरार चल रहा था जिसे 27 मई 2025 को गिरफ्तार किया गया।
- दानिश पुत्र रहीश निवासी मौ० गद्दीवाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहरा (25,000/- रुपये का पुरस्कार) थाना सिकन्द्राबाद पर पंजीकृत मुअसं-396/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में लगातार फरार चल रहा था जिसे 27 मई 2025 को गिरफ्तार किया गया।
- नजमुश साकिब पुत्र इरशाद निवासी म0न0 369 मौ० सुशीला विहार थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर। (15,000/- रुपये का पुरस्कार) थाना अनूपशहर पर पंजीकृत मुअर्स-01/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में लगातार फरार चल रहा था जिसे 27 मई 2025 को गिरफ्तार किया गया।
- सुरेश सोनी पुत्र घनश्याम सोनी निवासी निवासी जुलेपुरा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर 1(25,000/- रुपये का पुरस्कार) थाना खुर्जा नगर पर पंजीकृत मुअसं-435/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में लगातार फरार चल रहा था जिसे 28 मई 2025 को गिरफ्तार किया गया।
- दिलावर पुत्र कलुआ निवासी ग्राम हर्रा थाना सरुरपुर जनपद मेरठ। (15,000/- रुपये का पुरस्कार) थाना खुर्जा नगर पर पंजीकृत मुअसं-414/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में लगातार फरार चल रहा था जिसे 28 मई 2025 को गिरफ्तार किया गया।
- जाकिर पुत्र मौहम्मद यूसुफ निवासी टी-459 गली पहाडपुर मौ० कसाईपुरा थाना सदर बाजार उत्तरी दिल्ली। (15,000/- रुपये का पुरस्कार) थाना चोला पर पंजीकृत मुअसं-42/25 धारा 305, 331(4), 317(2) बीएनएस व मुअसं-48/25 धारा 305, 331(4), 317(2) बीएनएस में लगातार फरार चल रहा था जिसे 28 मई 2025 को गिरफ्तार किया गया।