बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर जिले में आगामी त्यौहारों ईद उल अजहा व गंगा दशहरा को लेकर जिला प्रशासन ने सतर्कता व सजगता के साथ तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी श्रुति व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जनपद के समस्त धर्म गुरुओं, वरिष्ठ नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस विभाग के प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने प्रतिभा किया। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि संवेदनशील स्थान पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी तथा निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी की मदद ली जाएगी। अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
आगामी पर्व को देखते हुए जिला पंचायत सभागार में हुई पीस कमेटी की बैठक
RELATED ARTICLES