बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर से होकर जम्मू जाने वाली सूबेदारगंज एक्सप्रेस ट्रेन अब 14 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। ट्रेन के निरस्त की अवधि बढ़ाने से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले यात्रियों की परेशानी ओर भी अधिक बढ़ गई है। ट्रेन के निरस्त होने पर यात्रियों के पूर्व में बुक हुए टिकट कैंसिल करवाने पड़े।
आपको बता दें कि अधीक्षक खुर्जा जंक्शन घनश्याम मीणा ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल ने जम्मू में बाढ़ से बिगड़ते हालात को देखते हुए 23 दिन पूर्व जम्मू जाने वाली सूबेदारगंज एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया। ट्रेन का सप्ताह में दो-दो दिन बुलंदशहर एवं खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अप-डाउन ठहराव है। जम्मू में अभी रेल यातायात निलंबित चल रहा है। सूबेदारगंज-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस ट्रेन का अप-डाउन 14 अक्टूबर तक नहीं होगा। इस वजह से बुकिंग नहीं हो रही है।
जम्मू में बाढ़ से बिगड़ते हालात को देखते हुए 14 अक्टूबर तक निरस्त हुई सूबेदारगंज एक्सप्रेस
RELATED ARTICLES