बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): हापुड़ जिले में दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने मीट कारोबारी हाजी यासीन के यहां छापा मारा। टीम ने आते ही संदिग्ध दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया और जांच में जुट गई थी। विभाग को टैक्स चोरी के सबूत मिलने की उम्मीद है।
इसी क्रम में आयकर विभाग की टीम ने हापुड़ जिले के साथ-साथ बुलंदशहर जिले में भी जांच कर रही है। आयकर विभाग की टीम गुलावठी व स्याना क्षेत्र में भी दस्तावेजों की जांच कर रही है। सोमवार को हुई छापेमारी के बाद भी बुधवार को भी टीम जांच में जुटी रही। विभाग की टीम जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।
बुलंदशहर में भी आयकर विभाग के छापे से हड़कंप
RELATED ARTICLES