बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के बीबीनगर क्षेत्र में स्थित संविलियन विद्यालय मडौना जाफराबाद में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े गर्व एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ ग्राम प्रधान कांता देवी, समाजसेवी संदीप चौधरी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक नैपाल सिंह के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। इसके बाद विद्यालय प्रांगण में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण शामिल थे। विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से देशभक्ति की भावना को प्रबल किया और सभी दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। इस दौरान बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बच्चों को मिठाई देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
संविलियन विद्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
RELATED ARTICLES