बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान गूर्जर चौक से अंतर्राजीय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनकी निशान देही पर चोला रोड पर बंद पड़ी फैक्ट्री के पास से आठ मोटरसाइकिल व अवैध असलहा कारतूस बरामद हुए है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चांद मौहम्मद पुत्र मुख्तार निवासी खोदना कला थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर, साजिद पुत्र अयूब निवासी खोदना कला थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर तथा वकील पुत्र रसीद निवासी फतेहपुर अट्टा थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अन्तर्राजीय वाहन चोर हैं। जिनके द्वारा दिल्ली, मेरठ, हापुड, बुलन्दशहर व एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की जाती है तथा उनके पार्टस को अलग-अगल कर बेचे देते हैं, जो पैसे मिलते हैं उन्हें आपस में बांट लेते हैं। अभियुक्तों के कब्जे से बरामद 04 मोटरसाइकिल को ट्रेस किया गया हैं तथा अन्य 04 को ट्रैस करने का प्रयास किया जा रहा हैं। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बरामद मोटरसाइकिल को दिल्ली से चोरी किया गया था। जिसके सम्बन्ध में क्राइम ब्रान्च दिल्ली में ई एफआईआर 24285/25 पंजीकृत है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बरामद मोटरसाइकिल को दिल्ली से चोरी किया गया था। जिसके सम्बन्ध में क्राइम ब्रान्च दिल्ली में ई एफआईआर 9197/25 पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा 01 मोटरसाइकिल एचएफ डीलेक्स के पार्टस (कटी हुई) व 01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर के पार्टस (कटी हुई) को जनपद बुलन्दशहर में थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्र से चोरी किया गया था। जिनके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर क्रमशः मुअसं- 918/25 धारा 303(2) बीएनएस व मुअसं-930/25 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
अंतर्राजीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से आठ मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद
RELATED ARTICLES