बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुर रौरा निवासी 30 वर्ष से फौजी चिराग की रविवार को स्विमिंग के दौरान अचानक हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद उनके साथियों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्गापुर में पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर सोमवार की देर रात गांव लाया गया। आपको बता दें कि चाचा प्रताप चौधरी ने बताया कि चिराग ने पांच वर्ष पूर्व ही इंडियन आर्मी ज्वाइन की थी। वह वर्तमान में दुर्गापुर में तैनात थे। हादसे के समय वह अपने साथियों के साथ स्विमिंग कर रहे थे अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया जिसके कारण उनकी मौत हो गई। बटालियन के लोगों ने मामले से परिजनों को अवगत कराय जिसके बाद गांव में मातम पसर गया। सोमवार की देर रात फौजी चिराग का पार्थिव शरीर गांव लाया गया। सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। छोटे भाई कुनाल ने मुखाग्नि दी। इस दौरान छोटे भाई कुनाल ने रोते हुए कहां की वह भी अपने भाई की तरह देश की सेवा करेगा। अंतिम संस्कार में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष हरि चौधरी, भाजपा नेता जयप्रकाश सिंह, सुनील चरौरा समेत हजारों लोग शामिल हुए।
स्विमिंग के दौरान जवान की हुई हार्ट अटैक से मौत, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
RELATED ARTICLES