बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में सोमवार को पुलिस और मीडिया के बीच टकराव की स्थिति बन गई। जानकारी के अनुसार, चंद्रलोक कॉलोनी स्थित गौशाला भूमि पर कब्जा करने की सूचना मिली। इस दौरान कवरेज करने गए पत्रकार का कैमरा पुलिस ने छिना और अभद्र व्यवहार किया। किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
आपको बता दें कि गौशाला की जमीन पर कब्जे को लेकर भारी तीखी बहस चल रही थी। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे। इसी दौरान कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे स्थानीय पत्रकार ने जब घटनास्थल का वीडियो बनाना शुरू किया, तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसका कैमरा छीन लिया। घटना से मौके पर मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया। पत्रकार ने आरोप लगाया कि वह केवल अपनी जिम्मेदारी निभा रहा था, लेकिन पुलिस ने कवरेज रोकने का प्रयास किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
खुर्जा में पत्रकार से अभद्रता, कवरेज के दौरान पुलिस ने छीना कैमरा
RELATED ARTICLES




