बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद नगर में जूस की दुकान पर जूस विक्रेता और उनकी पत्नी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि ग्राम वंदेला कैसरगंज जिला बहराइच निवासी साहिल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नगर के जेवर अड्डे पर उनकी जूस की दुकान है। बीते बुधवार की शाम गांव जौली निवासी प्रिंस, परवेंद्र, प्रमोद और अशोक दुकान पर पहुंचे और जूस मांगने लगे। इस पर साहिल ने बताया कि जूस खत्म हो गया है। आरोप है कि इतना सुनते ही आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और साहिल, उनकी पत्नी आशमीन तथा दुकान पर काम करने वाले धर्मेंद्र के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान दुकान पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना पुलिस तक पहुंची। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
जूस विक्रेता और पत्नी से मारपीट, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES