बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के गांव कांचरौट में स्थित एक होटल में काम कर रहे युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। होटल में युवक का शव पड़ा देख लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। जानकारी के अनुसार, मामला शनिवार की रात का बताया जा रहा हैं। जब युवक कमरे में आया और पानी गर्म करने लगा। इसी दौरान युवक करंट की चपेट में आ गया। युवक की पहचान नैनीताल निवासी कमल सिंह पुत्र किशन सिंह के रुप में हुई हैं। मृत युवक के भाई संजय सिंह बिष्ट ने मामले में कार्यवाही की मांग की हैं। थाना खानपुर प्रभारी का कहना हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
खानपुर: नैनीताल निवासी युवक की करंट की चपेट में आने से मौत
RELATED ARTICLES