बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के कालिंद्री कुंज इलाके में स्थित एक कंपनी ने रोजगार का झांसा देकर हजारों बेरोजगार युवाओं से करोड़ों रुपये की ठगी कर डाली। आरोप है कि कंपनी द्वारा युवाओं को नौकरी दिलाने का दावा किया जाता था। रजिस्ट्रेशन, फाइल चार्ज, ट्रेनिंग फीस और जॉइनिंग लेटर के नाम पर युवाओं से हजारों से लेकर लाखों रुपये तक वसूले गए। शुरुआत में कुछ फर्जी दस्तावेज और आश्वासन देकर युवाओं को भरोसे में लिया गया, लेकिन समय बीतने के साथ न तो नौकरी मिली और न ही पैसा वापस किया गया। जब पीड़ित युवाओं ने कंपनी कार्यालय पहुंचकर जानकारी लेनी चाही तो वहां ताले लटके मिले। कंपनी का मालिक और मैनेजर दोनों ही मौके से फरार पाए गए। ठगी का अहसास होते ही पीड़ितों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग कोतवाली खुर्जा नगर पहुंचे, जहां उन्होंने मामले की लिखित तहरीर दी। पीड़ितों का कहना है कि ठगी की रकम करोड़ों रुपये में है और इसमें जिले ही नहीं, बल्कि आसपास के जनपदों के युवक-युवतियां भी शामिल हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
खुर्जा: बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर एक कंपनी ने की करोड़ों की ठगी
RELATED ARTICLES



