बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फायर स्टेशन मोड़ पर सोमवार को एक कार सवार युवक ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंद डाला। यह पूरा हादसा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि हादसे में बाइक सवार और साइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तत्काल कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक कार ने अचानक सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मारते हुए आगे चली गई। गनीमत रही कि इस दौरान बड़ा हादसा टल गया, वरना जानमाल का नुकसान और भी ज्यादा हो सकता था। स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका के अधिकारियों से फायर स्टेशन मोड़ पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार में वाहन चलते हैं और पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है और कार चालक की पहचान व कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
खुर्जा: कार ने कई लोगों को कुचला, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
RELATED ARTICLES



