बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा क्षेत्र के गांव बगराई खुर्द में अग्निवीर के साथ मारपीट और जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित अमन प्रताप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार को वे झमका गांव गए थे। तभी एक ग्रामीण के घर के सामने पहले से घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और जबरन एक घर के अंदर खींच ले गए। आरोप है कि हमलावरों ने डंडों और धारदार हथियार से उनके सिर पर हमला कर दिया। हमले से अग्निवीर पीड़ित बेहोश हो गए। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें लहूलुहान हालत में घर के बाहर फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
खुर्जा: अग्निवीर पर जानलेवा हमला, धारदार हथियार से सिर पर वार
RELATED ARTICLES