बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र के जटिया अस्पताल में लिवर और किडनी की जांच के लिए एक नई मशीन आई है। इससे सैंपल जांच का दबाव कम होगा। अब अस्पताल की पथ लैब में दो मशीन हो गई हैं। साथ ही कोई एक मशीन खराब होने पर जांच प्रभावित नहीं होगी। जटिया अस्पताल की ओपीडी में एक दिन में लगभग 800 से 900 मरीज आते हैं अस्पताल के एक दिन में 200 से 250 मरीजों के खून की जांच होती है। इसमें सीबीसी, एलएफटी, केएफटी, लिपिड प्रोफाइल, कैल्शियम, ब्लड ग्रुप आदि जांच होती है। सीएमएस डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि ट्रामा सेंटर के लिए पैथोलॉजी लैब में विशेष सिलेक्टर मशीन उपलब्ध कराई है। इससे एलएफटी व केएफटी की जांच होगी। ऐसे में यदि मशीन में तकनीकी खराब होती है तो जांच नहीं रुकेगी।
खुर्जा: लीवर व किडनी की जांच के लिए जटिया अस्पताल को मिली एक नई मशीन
RELATED ARTICLES