बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन से सावन महीने में हरिद्वार जाने की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं को इस बार ट्रेन में सीट मिलना मुश्किल हो रहा है। खुर्जा जंक्शन से हरिद्वार जाने वाली जबलपुर समर स्पेशल ट्रेन में भारी भीड़ के चलते स्लीपर और एसी कोच में टिकट की वेटिंग लिस्ट लंबी हो गई है। जुलाई के पूरे महीने के लिए फिलहाल एक भी सीट उपलब्ध नहीं है।
स्टेशन अधीक्षक घनश्याम मीणा ने बताया कि ट्रेन में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जबलपुर समर स्पेशल में भारी भीड़ के कारण यात्री अब आसपास के अन्य स्टेशनों से हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों में टिकट बुक करवा रहे हैं।
खुर्जा जंक्शन: हरिद्वार जाने वाली जबलपुर समर स्पेशल ट्रेन में वेटिंग लंबी
RELATED ARTICLES