बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर में प्रदूषण की बढ़ती समस्या को नियंत्रित करने के उद्देश्य से शनिवार को नगर पालिका परिषद में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अधिशासी अभियंता अनवर हुसैन ने की। बैठक शनिवार दोपहर 12:30 बजे प्रारंभ हुई, जिसमें नगर पालिका से जुड़े अधिकारी व विभिन्न क्षेत्रों के सदस्य शामिल हुए। इस दौरान नगर को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए अलग-अलग सुझाव रखे गए।