बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव मुंडाखेड़ा में रविवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला एलपीजी योजना के तहत महिलाओं को बड़ी राहत दी गई। कार्यक्रम के दौरान 100 से अधिक जरूरतमंद महिलाओं को गैस सिलिंडर और चूल्हे वितरित किए गए। योजना का लाभ पाकर महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेविका रंजना सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए लगातार जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से गरीब और मध्यम वर्ग की महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिल रही है और उनका स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है। एलपीजी कनेक्शन मिलने से महिलाओं का समय बचेगा, जिससे वे परिवार और स्वयं के विकास पर अधिक ध्यान दे सकेंगी।
खुर्जा: 100 से अधिक महिलाओं को मिले एलपीजी गैस कनेक्शन
RELATED ARTICLES



