बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा के राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर झुमका फ्लाईओवर पर स्ट्रीट लाइट खराब होने की वजह से राहगीरों, वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्ट्रीट लाइट खराब होने की वजह से महिलाएं भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। लोगों ने मामले में लाइटों को दुरुस्त करने की मांग उठाई है।
अलीगढ़ से गाजियाबाद की ओर जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर दिनभर वाहनों का आवागमन रहता है। हाईवे के चौड़ीकरण के बाद वाहनों की रफ्तार भी तेज रहती है। हाईवे पर रात के समय अंधेरा हो जाता है। स्ट्रीट लाइट खराब होने की वजह से राहगीर बेहद परेशान है। हालांकि मामले में एडीएम बुलंदशहर प्रमोद पांडे ने बताया कि जांच कराई जाएगी और लाइट खराब होने के संबंध में NHAI को अवगत कराया जाएगा।
खुर्जा: हाईवे की स्ट्रीट लाइट खराब होने से लोग परेशान
RELATED ARTICLES




