बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने सेंटर पटरी जीटी रोड स्थित शंकर होटल पर छापा मारा। होटल में पुलिस की एंट्री होते ही अफरा-तफरी मच गई और दो युवक-युवती मौके से भाग निकले तथा एक युवक-युवती को बंद कमरे से निकालकर हिरासत में ले लिया।
आपको बता दें कि हिंदू संगठन की शिकायत पर पुलिस ने शंकर होटल में छापा मार कार्यवाही की। रेड के दौरान एक युवक और युवती होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालत में पाए गए। पुलिस को देखकर दोनों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया, लेकिन पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर दोनों को बाहर निकाला और पूछताछ के लिए थाने ले आई। पुलिस को मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली हैं। इसके साथ ही पुलिस ने होटल मैनेजर को भी हिरासत में ले लिया हैं। पुलिस की कार्रवाई के दौरान होटल परिसर में मौजूद दो युवक-युवती मौके से फरार हो गए। खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने होटल रजिस्टर, आईडी प्रूफ और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। यदि नियमों का उल्लंघन पाया गया तो होटल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खुर्जा: होटल पर पुलिस की बड़ी रेड, कमरे में युवक-युवती मिले, मचा हड़कंप
RELATED ARTICLES



