बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में गांव लखावटी के ग्रामीण इन दिनों बदहाल सड़कों की समस्या से जूझ रहे हैं। गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। हालात यह हैं कि सड़क पर चलना किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। धूल, गड्ढे और कीचड़ की वजह से ग्रामीणों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी भी स्तर से मार्ग को ठीक कराने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। उनका कहना है कि खराब सड़क के चलते स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। बरसात के दिनों में स्थिति और भयावह हो जाती है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है, ताकि उन्हें इस समस्या से राहत मिल सके।
खुर्जा: लखावटी का मुख्य मार्ग बदहाल, ग्रामीण परेशान
RELATED ARTICLES



