बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। कोतवाली सिकंदराबाद को दो भागों में विभक्त कर नया थाना सिकंदराबाद देहात बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के क्रम में एसएसपी द्वारा थाना निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है।
जिला प्रशासन के निर्देश मिलते ही तहसील प्रशासन सक्रिय हो गया है और थाना निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि की तलाश शुरू कर दी गई है। तहसीलदार अंकित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन से सिकंदराबाद देहात थाने के निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने का पत्र प्राप्त हुआ है। इसके बाद संभावित स्थानों का सर्वे कर भूमि को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही चिन्हित जमीन की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी जाएगी। नया थाना बनने से सिकंदराबाद क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पुलिसिंग व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।
कोतवाली सिकंदराबाद का होगा पुनर्गठन, जल्द बनेगा नया थाना ‘सिकंदराबाद देहात’
RELATED ARTICLES



