बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में आयोजित PET में नकल और फर्जीवाड़े का खेल पकड़ में आ गया। परीक्षा देने आए दो मुन्नाभाई को पुलिस ने धर दबोचा।आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने विपिन कुमार पुत्र कुलदीप कुमार निवासी किदवई नगर फर्रुखाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, स्टेटिक मजिस्ट्रेट विपिन वर्मा ने अजय यादव पुत्र दयाराम निवासी गवा तेलियानी, मीरापुर, फतेहगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक उपस्थिति से मिसमैच प्रिंट और प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी के चलते दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले भी इसी तरह PET परीक्षा दे चुके हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
PET परीक्षा में दो मुन्नाभाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES