बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर जनपद के खुर्जा के मोहल्ला कोट में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में फैक्ट्री कर्मचारी की मौत हो गई जिससे परिवार में मातम छा गया। फैक्ट्री कर्मचारी अवधेश पुत्र प्यारेलाल निवासी आलमगीरपुर धनोरा हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बीती रात करीब 2:00 बजे के आसपास की है जब फैक्ट्री मालिक के घर के बाहर अचानक हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर अवधेश पर गिर गया जिस कारण करंट की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। अवधेश घर पर ही रहता था और उनकी फैक्ट्री में ही कार्यरत था। हादसे से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत
RELATED ARTICLES