बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र के गांव सरभन्ना निवासी व्यक्ति ने एक ही जमीन का दो जगह सौदा कर दिया। एक व्यक्ति से उसने जमीन का इकरारनामा कर एक लाख रुपये हड़प लिए तो वहीं दूसरे व्यक्ति को उसी जमीन का समय से पूर्व बैनामा कर दिया। बाद में जानकारी होने पर पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ मधुप कुमार ने बताया कि दनकौर कस्बा निवासी गोपाल राघव की तहरीर के आधार पर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
जमीन का दो जगह हुआ सौंदा, हड़पे एक लाख रुपए
RELATED ARTICLES