बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): वर्ष 2016 में बुलंदशहर जिले के नेशनल हाईवे पर मां-बेटी के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की वारदात में दोषियों को सख्त सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले वकील को सम्मानित किया गया, लेकिन कार्यक्रम में एडीजे वरुण कौशिक की अनुपस्थिति के कारण उनकी माता सोमलता कौशिक ने सम्मान ग्रहण किया। मंच पर जब सोमलता कौशिक को सम्मानित किया गया तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। लोगों ने इसे न्याय व्यवस्था और परिवार के संस्कारों का सम्मान बताया। वहीं कार्यक्रम में इंस्पेक्टर राजपाल तोमर को भी एक ब्लाइंड केस का त्वरित और सफल खुलासा करने के लिए सम्मानित किया गया। उनकी सूझबूझ, मेहनत और प्रोफेशनल पुलिसिंग की सभी ने सराहना की।
मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों को सजा दिलाने वाले वकील सम्मानित
RELATED ARTICLES



