बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के औरंगाबाद क्षेत्र के गांव बिसुन्दरा के घने वन क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। कार सवार राहगीरों ने सड़क किनारे घूमते तेंदुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के फुटस्टेप सहित अन्य साक्ष्य जुटाए। टीम ने संभावित ठिकानों की घेराबंदी कर आदमखोर की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे रात के समय घरों से बाहर न निकलें और खेतों की ओर अकेले जाने से बचें।
बुलंदशहर में तेंदुए का आतंक: गांव में फैली दहशत, वन विभाग अलर्ट
RELATED ARTICLES