बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा):जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर नगर के मोहल्ला राधा कृष्ण निवासी अधिवक्ता विशाल कौशिक की कमर में लगी लाइसेंसी पिस्टल किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली जिसके बाद अधिवक्ता ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बारात में आए सभी लोगों की तलाशी ली। लाइसेंसी पिस्टल न मिलने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आपको बता दें कि घटना शुक्रवार शाम की है, जब अधिवक्ता विशाल कौशिक खुर्जा–शिकारपुर मार्ग पर मेरठ–बदायूं स्टेट हाईवे स्थित एक रिजॉर्ट में शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। बारात चढ़त के दौरान वे दोस्तों संग नाच रहे थे, तभी भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने उनकी कमर से लाइसेंसी पिस्टल गायब कर दी। जब अधिवक्ता को चोरी का एहसास हुआ तो उनके होश उड़ गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। रिजॉर्ट में मचा हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रिसॉर्ट को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। मेहमानों की तलाशी ली गई, लेकिन लाइसेंसी पिस्टल का कोई सुराग नहीं मिला। सीओ शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि अधिवक्ता द्वारा दी गई तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शादी में डांस कर रहे अधिवक्ता की कमर से लाइसेंसी पिस्टल गायब, अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES




