बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन पर कोहरे के प्रकोप से अलीपुरद्वार से चलकर दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रही जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घने कोहरे के कारण ट्रेनों का समय प्रभावित हो रहा है।
आपको बता दें कि अत्यधिक कोहरे की वजह से गुरुवार को अलीपुरद्वार से चलकर दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस रद्द रही। इसके अलावा फरक्का एक्सप्रेस तीन घंटे, हावड़ा कालका मेल चार घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस तीन घंटे, लिच्छवी एक्सप्रेस दो घंटे देरी और टीएडी पैसेंजर ट्रेन तीन घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची। स्टेशन अधीक्षक घनश्याम मीणा का कहना है कि गुरुवार को महानंदा एक्सप्रेस का संचालन रद्द रहा तथा अन्य ट्रेन कोहरे की वजह से अपने तय समय से लेट स्टेशन पर पहुंची।
महानंदा एक्सप्रेस रही रद्द, यात्री हुए परेशान
RELATED ARTICLES



