बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): घने कोहरे ने रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया। कोहरे के चलते दिल्ली से अलीपुरद्वार जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस का संचालन रद कर दिया गया जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा खुर्जा जंक्शन पर आने वाली छह ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचीं। सूबेदारगंज से मेरठ जाने वाली संगम एक्सप्रेस करीब आठ घंटे देरी से स्टेशन पर पहुंची। वहीं मालदा से बठिंडा जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस सात घंटे, कालका जंक्शन से कोलकाता जाने वाली हावड़ा-कालका मेल पांच घंटे देरी से आई। यात्री ट्रेनों की बात करें तो हाथरस से पुरानी दिल्ली जाने वाली एचडी पैसेंजर तीन घंटे, लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस चार घंटे, जबकि आनंद विहार जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस करीब एक घंटे देरी से खुर्जा जंक्शन पहुंची। ट्रेनों के देरी से चलने और एक ट्रेन के रद होने से यात्रियों को प्लेटफार्म पर लंबा इंतजार करना पड़ा।
महानंदा एक्सप्रेस रद, छह ट्रेनें घंटों देरी से आई
RELATED ARTICLES



