बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली नगर क्षेत्र की पुलिस व महाराष्ट्र जिले की पुलिस ने सोमवार को मोहल्ला बकरकसावन में दबिश दी तथा चोरी की घटना में वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि सोमवार की दोपहर महाराष्ट्र पुलिस चोरी की घटना में वांछित आरोपी की तलाश करती हुई सिकंदराबाद पहुंची जहां स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आरोपी के घर दबिश दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक महाराष्ट्र में चोरी की घटना में वांछित है वहीं कोतवाली में भी आपराधिक मामलों में वांछित है जिसकी सिकंदराबाद पुलिस को भी तलाश थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
महाराष्ट्र पुलिस ने सिकंदराबाद में दी दबिश, चोरी की घटना के आरोपी को किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES