बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर तहसील क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। थाना अहमदगढ़ और कोतवाली शिकारपुर क्षेत्र में खनन अधिकारी ने पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान फतेहगढ़ और शिकारपुर के जंगलों से अवैध रूप से खनन करते हुए कई भारी वाहन पकड़े गए हैं।
जानकारी के अनुसार, अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में दो जेसीबी मशीन और तीन डंपर, जबकि शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र से एक जेसीबी और एक डंपर को मौके से जब्त किया गया है। सभी वाहन अवैध खनन में लिप्त पाए गए। खनन अधिकारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई ने खनन माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बुलंदशहर में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई: जेसीबी और डंपर जब्त, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप
RELATED ARTICLES