बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी और सराहनीय कार्रवाई करते हुए दर्ज शस्त्र व विस्फोटक अधिनियम के निर्णयशुदा 107 मुकदमों से संबंधित कुल 103 अवैध हथियार जिनमें तमंचे, बंदूक, पिस्टल, चाकू सहित कारतूस तथा विस्फोटक अधिनियम के चार मामलों से संबंधित विस्फोटक सामग्री एवं अन्य सामान को विधि सम्मत प्रक्रिया के तहत नष्ट किया गया। इस कार्रवाई से न केवल अवैध हथियारों का पूरी तरह खात्मा किया गया, बल्कि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नष्टिकरण की यह प्रक्रिया न्यायालय के आदेशानुसार और उच्चाधिकारियों की निगरानी में पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई गई।
पहासू पुलिस का बड़ा एक्शन: 107 मुकदमों के 103 अवैध हथियार और विस्फोटक सामग्री की गई नष्ट
RELATED ARTICLES



