बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्याना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित आनंदा गोपाल मिल्क प्लांट पर छापा मारा। गुरुवार सुबह कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे इनकम टैक्स अधिकारियों ने प्लांट को चारों ओर से घेर लिया और गहन जांच शुरू की। छापेमारी के दौरान प्लांट के बाहर गेट पर ही कर्मचारियों को रोक दिया गया, जबकि अंदर कार्यरत कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए। टीम ने प्लांट के अंदर मौजूद लेखा-जोखा, टैक्स रिकॉर्ड और वित्तीय दस्तावेजों की बारीकी से जांच की।
सूत्रों के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान कई अहम फाइलें और दस्तावेज भी इनकम टैक्स अधिकारियों ने जब्त किए हैं। छापेमारी की भनक लगते ही प्लांट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल अधिकारी जांच कर रहे है।
बुलंदशहर में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई: आनंदा गोपाल मिल्क प्लांट पर छापा
RELATED ARTICLES



