बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद सिकंदराबाद में नगर के प्रमुख चौराहों की पहचान अब नए अंदाज़ में होगी। पालिका प्रशासन ने निर्णय लिया है कि सिकंदराबाद के प्रमुख चौराहों को महापुरुषों के नाम से जाना जाएगा। यही नहीं, इन चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएंगी।
पालिका अध्यक्ष डॉ. प्रदीप दीक्षित ने बताया कि इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही प्रतिमा स्थापना का कार्य शुरू किया जाएगा। नगर के जेवर तिराहा, दनकौर तिराहा, पावन कुटीर के सामने वाला चौराहा समेत अन्य प्रमुख स्थलों पर यह कार्य किया जाएगा। उनका कहना है कि यह पहल आने वाली पीढ़ियों को समाज सुधारकों और महापुरुषों के आदर्शों से जोड़ने का काम करेगी।
महापुरुषों के नाम से जाने जाएंगे प्रमुख चौराहे, पालिका ने भेजा प्रस्ताव
RELATED ARTICLES