बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): प्रदेश के बुलंदशहर, मुरादाबाद सहित 54 जिलों की 150 प्रमुख सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। इस योजना के तहत कुल 250 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्माण, सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण का काम किया जाएगा। इसके साथ ही 44 जिलों में 79 करोड़ रुपए से 255 सड़कों की विशेष मरम्मत की जाएगी। इन कामों को राज्य सड़क निधि के तहत मंजूरी दी गई हैं। इसके लिए शासन ने जरुरी निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
इन जिलों में होगा निर्माण: लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, आजमगढ़, बलिया, हरदोई, फतेहपुर, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मिर्जापुर, अलीगढ़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, आगरा, मैनपुरी, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बागपत, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, रामपुर, बरेली, हाथरस, फिरोजाबाद, बांदा, महोबा, ललितपुर, फतेहगढ़, इटावा, मुरादाबाद, औरैया, जालौन।
बुलंदशहर सहित 54 जनपदों की प्रमुख सड़को का होगा कायाकल्प
RELATED ARTICLES