बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन पर यात्रियों को ट्रेन देरी के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कटिहार से अमृतसर जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस करीब दो घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची। इसके अलावा कई अन्य प्रमुख ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से लेट रहीं। अलीपुरद्वार से पुरानी दिल्ली जा रही महानंदा एक्सप्रेस दो घंटे देरी से आई, जबकि सीतामढ़ी से आनंद विहार आने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस और मालदा से बठिंडा जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस करीब एक-एक घंटे की देरी से पहुंचीं। वहीं, लखनऊ से नई दिल्ली आने वाली गोमती एक्सप्रेस भी एक घंटे की देरी से जंक्शन पर पहुंची। लगातार ट्रेनों के विलंब से यात्रियों में नाराजगी देखी गई। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें लंबे समय तक प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना पड़ा।
लेट रहीं कई ट्रेनें, यात्रियों को हुई भारी परेशानी
RELATED ARTICLES