बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव आढा निवासी सूरज ने अपनी बहन के साथ हुए दहेज उत्पीड़न को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि उसकी बहन पूनम की शादी करीब 14 वर्ष पूर्व जनपद गाजियाबाद के गांव कुढियागढ़ी निवासी सोनू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं था और लगातार बाइक व एक लाख रुपये नकद की मांग करता रहा।
आपको बता दें कि परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पूनम को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। गत एक जनवरी को ससुराल वालों ने पूनम के साथ बेरहमी से मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति व अन्य ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की बेरहमी से पीटा, रिपोर्ट दर्ज
RELATED ARTICLES



