बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े झमका रजवाहे की पटरी पर मंगलवार को चार नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक को घेरकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और उसके पास से 50 हज़ार रुपए व मोबाइल फोन लूट ले गए। पीड़ित ने थाने में बदमाशो के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक अपनी शादी के खर्च के लिए जनसेवा केंद्र से 50 हजार रुपए निकालकर घर लौट रहा था। इसी दौरान घात लगाए बैठे बदमाशों ने युवक को रोक लिया और मारपीट करते हुए रुपए व मोबाइल छीन लिए। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है। पीड़ित ने बताया कि उसने यह रुपए अपनी शादी में इस्तेमाल करने के लिए निकाले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर नकाबपोश बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर हमला कर लूटे 50 हज़ार रुपए व मोबाइल
RELATED ARTICLES