बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने के उद्देश्य से सोमवार को सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बड़ी संख्या में श्रमिकों ने पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठाया।
सहायक श्रमायुक्त पल्लवी अग्रवाल ने बताया कि मेगा कैंप के दौरान कुल 76 श्रमिकों का नया पंजीकरण किया गया, जबकि 56 श्रमिकों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गए। इसके अलावा 29 श्रमिकों के पंजीकरण का नवीनीकरण भी किया गया, जिससे वे विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें। कैंप में श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु 52 आवेदन फार्म भी वितरित किए गए। इस अवसर पर श्रमिकों और उपस्थित लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि ऐसे मेगा कैंपों का उद्देश्य श्रमिकों को एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि वे आसानी से योजनाओं से जुड़ सकें। श्रमिकों ने भी कैंप की व्यवस्था की सराहना करते हुए इसे बेहद उपयोगी बताया।
श्रमिकों के लिए मेगा कैंप, 76 नए पंजीकरण और 56 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बने
RELATED ARTICLES



