बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरोरा क्षेत्र में मांगलवार की तड़के नेशनल हाईवे-509 पर पंडित दीनदयाल चौराहे के पास सामने से गलत दिशा में आ रहे मिनी लोडर वाहन की रेत से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना में मिनी लोडर चालक महेश और उसका सहयोगी कलीम निवासी गांव पीपली रहमापुर थाना नखासा जनपद संभल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने दोनों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। कलीम की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिनी लोडर गलत साइड से आ रहा था, जबकि ट्रैक्टर पर रेत लदी हुई थी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिनी लोडर और ओवरलोड ट्रैक्टर की भिड़ंत, दो युवक गंभीर रूप से घायल
RELATED ARTICLES



