बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र के एक गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। नाबालिग छात्रा की मां ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जान शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी 25 सितंबर की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने छात्राओं को काफी ढूंढा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। थाना प्रभारी का कहना है कि नाबालिग की मां की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग हुई लापता, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES