बुलंदशहर, डेस्क/हापुड़ (जय यात्रा): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले से 30 दिसंबर को लापता हुई 15 वर्षीय किशोरी को हापुड़ कोतवाली पुलिस ने बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र में भूड़ चौराहे से शुक्रवार को बरामद कर लिया। सनातन हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष अमित कुमार माहेश्वरी ने बताया कि हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले व्यक्ति ने हापुड़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया था कि उनकी 15 साल की बेटी 30 दिसंबर को सुबह करीब 11:45 बजे घर से कहीं चली गई थी। ऐसे में उन्होंने एक आरोपी के खिलाफ किशोरी को बेहला-फुसला कर ले जाने का मुकदमा पंजीकृत कराया था।
हापुड़ कोतवाली पुलिस ने जनपद बुलंदशहर की पुलिस टीम के साथ मिलकर किशोरी को भूड़ चौराहे से बरामद कर लिया जिसे हापुड़ लाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया और किशोरी का मेडिकल कराया गया। किशोरी के परिजनों का कहना है कि इस दौरान सनातन हिंदू वाहिनी व पुलिस का अहम योगदान रहा जिनकी मेहनत की बदौलत ही उनकी बेटी उन्हें वापस मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ से लापता किशोरी जनपद बुलंदशहर से बरामद
RELATED ARTICLES



