बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में दो मई को बीए की छात्रा का अपहरण होने का मामला सामने आया था जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए मामले का पर्दाफाश कर दिया है। जांच में पता चला कि छात्रा थाना औरंगाबाद क्षेत्र के गांव निवासी मोहित के साथ गई थी और दोनों ने मंदिर में शादी भी की।
जानकारी के अनुसार, थाना औरंगाबाद क्षेत्र निवासी एक युवती दो मई को घर से चली गयी थी। युवती के परिजनों द्वारा अपने गांव निवासी एक युवक अर्जुन के विरुद्ध युवती को ले जाने का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। पुलिस द्वारा अर्जुन के पारिवारिक जनों से पूछताछ करने का प्रयास किया जा रहा था। अर्जुन दिनांक सात मई को सुबह ही दिल्ली से आया था, लेकिन पुलिस से अर्जुन का कोई सम्पर्क नही हुआ जिसके बाद अर्जुन का शव दिनांक सात मई को पेड पर लटका हुआ मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिग के कारण मृत्यु होना पाया गया था। जिसके सम्बन्ध में युवती के परिजनों के विरुद्ध थाना औरंगाबाद पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उक्त युवती को 11 मई को बरामद कर लिया गया है। युवती ने अपने बयानो में बताया कि वह मृतक से भी बात करती थी तथा दो माह पूर्व युवती के परिजनों ने उसे मृतक अर्जुन के साथ देख लिया था, लेकिन अब युवती एक अन्य युवक मोहित के साथ गयी थी तथा तीन माह पूर्व मंदिर में मोहित से शादी कर ली थी।
लापता छात्रा बरामद एक युवक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES