बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने शासन को पत्र लिखकर क्षेत्र में एक अन्य थाना कोतवाली देहात के नाम से बनाने की मांग की है। पत्र में उन्होंने बताया कि नए थाने की स्थापना के लिए शासन द्वारा कुछ निर्धारित मानक तय किए गए हैं। क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और ग्रामीण इलाकों में पुलिस कार्यशैली को सशक्त बनाने के उद्देश्य से यह पत्र लिखा है। इन मानकों के आधार पर जनपद स्तर पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यदि यह क्षेत्र इन मापदंडों पर खरा उतरता है तो शासन स्तर से आवश्यक कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी।
विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने नया सिकंदराबाद देहात थाना बनाने की मांग
RELATED ARTICLES