बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र में हुए एक हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घायल अवस्था में पकड़ा गया है। इस मामले में पुलिस पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध असलहा, कारतूस और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद हुआ है।
मंगलवार देर रात पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें मुख्य आरोपी कृष्णा गोली लगने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दनकौर-झज्जर मार्ग पर एक खंडहर में रात 3 बजे पुलिस चैकिंग कर रही थी तभी आरोपी कृष्णा और उसका साथी सागर पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो कृष्णा ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया, जबकि सागर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पूछताछ में कृष्णा ने बताया की उसका साथी सागर के साथ मिलकर मोनू की हत्या की थी। हत्या का कारण जंगल में हुई शराब पार्टी के दौरान आपसी कहासुनी बताई जा रही है। बताया गया कि गुस्से में आकर कृष्णा और सागर ने मोनू पर पेचकश से हमला किया और फिर गला घोंटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।
थाना प्रभारी ककोड़ ने बताया कि आरोपी कृष्णा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और फरार आरोपी सागर की तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस जल्द ही दूसरे आरोपी को गिरफ्तार जेल भेजेगी।
मोनू हत्याकांडः पुलिस मुठभेड़ में आरोपी को मारी गोली, अवैध हथियार बरामद
RELATED ARTICLES