बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना छतारी क्षेत्र में रविवार की शाम को एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने 112 डायल कर मामले से पुलिस को अवगत कराया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
आपको बता दें कि मामला रविवार की शाम का है। बाइक सवार हुकम सिंह अपने घर से नारायणपुर स्थित अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे जैसे ही उनकी बाइक गोधा बम्बा मार्ग पर पहुंची तो एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार की मौत हो गई और कार सवार दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, मृतक की पांच वर्ष पहले ही शादी हुई थी और उसकी तीन साल की बेटी है। वह गांव में कृषि का कार्य करते थे। मृतक की पहचान जनपद अलीगढ़ के गोधा कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव राजखां नंगला निवासी 30 वर्षीय हुकम सिंह पुत्र बनवारी लाल के रूप में हुई है। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही कार सवार घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाइक व कार की भिड़ंत, एक मौत व दो घायल
RELATED ARTICLES


                                    

