बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में दलित की जमीन पर कब्जे की साजिश रचने वाले नगर पालिका जहांगीराबाद के संपत्ति बाबू सईद अहमद पर बड़ी कार्रवाई हुई है। मेरठ कमिश्नर के आदेश पर जांच पूरी होने के बाद सईद अहमद को सस्पेंड कर दिया गया। आरोप है कि बाबू सईद ने कुछ स्थानीय गुंडों के साथ मिलकर दलित युवक धर्मेन्द्र की जमीन पर कब्जे की कोशिश की थी।
आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक, बाबू सईद गुंडों के साथ मौके पर पहुंचा था और कब्जे का प्रयास किया गया। मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो मेरठ कमिश्नर ने सख्त रुख अपनाते हुए जांच के आदेश दिए। जांच रिपोर्ट में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई। सूत्रों के अनुसार, सईद अहमद पहले भी विवादों में रह चुका है। नरौरा नगर पालिका में तैनाती के दौरान वह 28 लाख रुपये के गबन का आरोपी रह चुका है। बताया जा रहा है कि तीन साल के भीतर यह रकम खातों में ट्रांसफर की गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका के इस बाबू ने कई बार अपने पद का दुरुपयोग कर गरीब और कमजोर लोगों की संपत्तियों पर कब्जे की कोशिश की है।
जमीन पर कब्जे की साजिश में नगर पालिका का बाबू सईद अहमद सस्पेंड
RELATED ARTICLES