बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी युवक की गोली मारकर हत्या कर शव को खेत में फेंकने का मामला सामने आया है। युवक के शव को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृत युवक की पहचान दुष्यंत चौधरी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मृतक दुष्यंत के सिर में गोली लगी हुई थी। पूर्व में दुष्यंत के पिता की भी हत्या की गई थी। मृतक दुष्यंत का शव गांव से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सिर पर गोली मारकर की हत्या, खेत में मिला शव
RELATED ARTICLES