बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की खुर्जा जंक्शन पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव नगला रूमी में दोस्त की गरीबी का मजाक उड़ाने वाले दोस्त ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। रविवार को युवक का शव गांव गोठनी के जंगल में पड़ा मिला। परिजनों ने थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर दोस्त राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि आनंद कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उनका छोटा भाई आकाश कुमार दिल्ली में हेलमेट की दुकान करता था। गांव निवासी छोटे भाई का दोस्त राहुल भी दिल्ली में हेलमेट बेचता था। दोनों करीब पांच साल से दिल्ली में एक साथ काम कर रहे थे। होली के चलते आकाश 12 मार्च को घर आ गया और राहुल दिल्ली में ही था। शनिवार को राहुल दिल्ली से गांव आया और दोपहर को आकाश को फोन किया। इसके बाद शाम करीब चार बजे बाइक से दोनों घूमने निकल गए। रात करीब आठ बजे आकाश की घर पर बात हुई तो उसने कहा कि वह राहुल के साथ है। रात करीब नौ बजे फोन बंद आने लगा। परिजनों ने करीब 50 बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। रविवार सुबह करीब नौ बजे पुलिस से अनहोनी की जानकारी मिली। परिजनों ने राहुल पर आकाश की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल अपने साथ आकाश को बहाने से गांव गोठनी के जंगल में ले गया। वहां गांव गोठनी निवासी अमित ने दोनों को एक साथ देखा था। इसके बाद पुलिस ने राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार किया। इस दौरान राहुल ने बताया कि आकाश के परिवार के पास गांव में जमीन है और उसके पास जमीन नहीं है। इस पर आकाश उसका मजाक उड़ाता था। यह बात उसे चुभने लगी। इसके बाद शनिवार को उसने योजनाबद्ध तरीके से आकाश को अपने साथ गांव गोठनी ले गया और वहां शराब पिलाई जब आकाश शौच करने के लिए रजवाहे के पास बैठा तो राहुल ने पीछे से कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर दिया। आकाश के मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने रविवार सुबह करीब आठ बजे शव को देखा तो जानवरों ने चेहरे को बुरी तरह से नोचा हुआ था। पहचान करना भी मुश्किल था। पुलिस ने आरोपी राहुल का चालान कर जेल भेज दिया है।